रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद :-
अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह व मनजीत सिंह सेठी ने आज राज नगर गुरुद्वारा समिति व गॉधी नगर गुरुद्वारा समिति व सिक्ख संगत के सहयोग से प्राप्त दस्तारो व पगड़ियों को गुरुद्वारा जी ब्लॉक कविनगर के अध्यक्ष रविन्दर सिंह जौली व रामगढिया सिक्ख समाज के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सोहल को सौंपा। इन पगड़ियों से मास्क बनाये जायेंगे और इनको ज़रूरतमंदों में वितरित किया जायेगा । ये मास्क ज़्यादातर ज़रूरतमंद रिक्शा चालकों, ठेली पटरी वालों व दिहाड़ी कामगारों को वितरित किया जाते है। यहॉ यह उल्लेखनीय है कि सिक्ख संगत पूर्व से ही पगड़ियों से मास्क बनाने का कार्य कर रही हैं और अब तक लगभग चार हज़ार मास्क वितरित कर चुकी है । इस कार्य में बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह जग्गी, रामप्रस्थ गुरुद्वारे के कवंलजीत सिंह सिक्का, लालक्वार्टर गुरुद्वारा के जसपाल सिंह व दशमेश सेवक जत्थे का विशेष सहयोग रहा है । इस मौक़े पर राजेंद्र सिंह व महेंद्र सिंह आदि भी उपस्थित थे।