रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        अखिल भारतीय सर्वदलीय गोरक्षा महा अभियान समिति के प्रदेश संयोजक महेश आहूजा ने कहा कि सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी गौ हत्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। मनुष्य का गाय पालना आसान नहीं है। भाग दौड़ के जीवन में आस्था व उदारता मानवता सिमट गई है। व्यक्ति प्रत्येक कार्य में हानि लाभ देख रहा है जिसमें उसको लाभ नजर आता है व्यक्ति वही कार्य करता है । उन्होंने कहा सरकार को अगर गौ रक्षा करनी है तो किसान को गाय पालने और बैलों से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। गोमूत्र गोबर से प्रोडक्ट बनाया जा सकता है सरकार को इस पर अनुसंधान कर किसानों और गोपालकों को जागरूक करना होगा। उन्होंने 11 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम भेजा जिसमें गो हत्या पर रोक हत्या पर फांसी की सजा सुनिश्चित करने की मांग की। इसके साथ ही देसी गाय पालने वाले किसानों को 2000 प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देने और बैलों से खेती करने वाले किसानों को ₹5000 प्रोत्साहन राशि देने की मांग की। उन्होंने रसायन खाद का आयात बंद करके जैविक खाद को बढ़ावा देने की मांग की। उन्होंने स्कूल व कॉलेजों में बच्चों को नैतिक शिक्षा वर्तमान शिक्षा प्रणाली लागू करने व सरकार द्वारा प्रत्येक ब्लॉक पर एक गौशाला की स्थापना करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि बैलों से खेती करने से डीजल की बचत होगी अधिकतर लोग ट्रैक्टर से खेती करते है इससे गोवंश की बचत के साथ उससे मिलने वाले गोबर से खाद की पूर्ति होगी। बेरोजगारी भी दूर होगी। गोवंश पालने पर प्रोत्साहन राशि मिलने से ग्रामीण शहर की तरफ पलायन नहीं करेंगे इस मौके पर कपिल यादव, महेश आहूजा वीके शर्मा रमेश चंद शर्मा कैलाशी सरोज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post