रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        छठे अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2020 को पूरे भारत में मनाया गया ।  प्रदेश में  जिला ग़ज़ियाबाद में INO-AYUSH MINISTRY, की ओर से  राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत बिरादर  व डॉ. आर के राणा प्रदेश संयोजक के नेतृत्व में डॉ संजय त्यागी जिला संयोजक व राकेश कुमार शर्मा ने अपने सहयोगियो ब्लॉक संयोजक के साथ बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाया । उनके साथ ब्लॉक संयोजक श्रीमती अर्चना शर्मा , श्रीमती विजय लक्ष्मी शर्मा , श्रीमती सुनीता त्यागी , श्रीमती नीलम यादव , डॉ. ओ  पी अग्रवाल (Retd. Cmo),  राजीव शर्मा (पार्षद)   व अन्य इत्यादि सभी ब्लॉक संयोजक ने ऑनलाइन योग कराया ।सभी ब्लॉक संयोजक व योग परिवार को डॉ संजय त्यागी जिला संयोजक (INO-AYUSH) ने सभी को धन्यवाद् किया और सभी से रोज़ योग करने के लिए प्रेरित किया । डॉ संजय त्यागी ने बताया कि योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है , योग करने से शरीर , मन , आत्मा की शुद्धि होती है। योग करने से सकारात्मक शक्ति बढ़ती है, इसीलिए योग करते रहना चाहिए । योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से हम कोरोना जैसी बीमारी से भी लड़ सकते है ।
अंत में डॉ संजय त्यागी ने सभी को धन्यवाद कहते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को अगली बार और बड़े स्त्तर पर करने का प्रयास करेंगे ।
Previous Post Next Post