रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
कोतवाली सिहानी गेट क्षेत्र निवासी व्यापारी नेता के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है मंगलवार को लोगों के फोन आने पर व्यापारी नेता को घटना का पता चला पीड़ित ने कोतवाली सिहानीगेट व साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहिया नगर ए ब्लॉक निवासी विपिन गोयल संजय नगर सेक्टर 23 व्यापार मंडल के अध्यक्ष है साइबर ठगों ने उनके नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना लिया और उनकी कांटेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों को मैसेज भेज कर पैसों की मांग शुरू कर दी पैसे मांगने का खेल करीब तीन-चार दिन से चल रहा था लेकिन मंगलवार को कुछ लोगों ने फोन करके जानकारी दी तो घटना का पता चला, फर्जी फेसबुक अकाउंट बनने की जानकारी लगते ही व्यापारी नेता नहीं पुलिस से संपर्क किया,विपिन गोयल का कहना है कि उन्होंने कोतवाली सिहानीगेट व साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करा दी है