रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :-
        महन्त विजय गिरि जी महाराज ने बताया कि ये जो सेवा करने का सौभाग्य मिला ये प्रेरणा श्री गुरु महराज श्री महन्त नारयण गिरि जी महराज से मिली। और उनके ही आज्ञा से ये सेवा चली और आज महन्त विजय गिरि जी अपनी सेवा भाव गुरु के चरणों मे अर्पण करके उनका सम्मान किया।और उनसे आशीर्वाद लिया। और श्रीमहन्त नारयण गिरि जी महराज जी ने आशीर्वाद दिया और संपूर्ण (कोविड 19) में प्रातः काल से लेकर रात तक समाज की सेवा में अपना जो योगदान दिया है।और जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर जो सेवा की है। भोजन वितरण किया, सूखा राशन, पशुओं की सेवा, और घर घर जाकर के कोरोना के बचाव के लिए जागरूक किया।और कहा कि  विजय गिरि जी ने एक आदर्श शिष्य का जो परिचय दिया है। और एक अच्छा शिष्य का दायित्व निभाया है। और कहा मुझे  गर्व है ऐसे शिष्य पर जो इस भीषण परिस्थि में जो कार्य किया है उसके लिये एक सच्चा कॅरोना योद्धा है। और महन्त विजय गिरि को आशीर्वाद दिया।श्रीमहंत नारयण गिरि जी महराज जी ने कहा कि ऐसे ही जरुतमन्दों कि सेवा करते रहो। और आगे बढ़ते रहो।महन्त विजय गिरि जी के साथ सेवा में लगे हुवे अजय चोपड़ा  को भी आशीर्वाद दिया
Previous Post Next Post