रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
जनपद में मंतशा ने हाईस्कूल में टॉप किया वहीं प्रियास सरोलिया ने इंटरमीडिएट में जिले में प्रथम स्थान पाया। मंतशा ने जहांं हाईस्कूल में 93.17 प्रतिशत हासिल किए हैं वहीं प्रियास ने इंटरमीडिएट में 87.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है।
हाईस्कूल टॉपर मंतशा
मंतशा महर्षि दयानंद विद्यालय इंटर कॉलेज गोविंदपुरम गाजियाबाद की छात्रा हैं। इनके पिता शाहिद अली डासना वार्ड नंबर 11 में वाशरमैन हैं। सिर्फ मंतशा ही नहीं उनके बड़े भाई साहिल जो इंटर के छात्र हैं जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। वह भी मंतशा के ही कॉलेज में पढ़ते हैं। इनके पिता को अपने दोनों ही बच्चों पर गर्व है।
इंटरमीडिएट टॉपर प्रियास सरोलिया