रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद मेट्रो के द्वारा आज 18 जुलाई शनिवार को 3 फुल ऑटोमेटीक सैनिटाइजर मशीन व उसमें डालने के लिए 30 लीटर केमिकल जिला जेल डासना में दिया गया
इसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आलोक गुप्ता द्वारा किया गया इस मौके पर एजी मनोज अग्रवाल, डीडीए प्रियतोष गुप्ता, प्रधान रचना गुप्ता, सचिव कोमल कंसल आदि उपस्थित रहे
इस मौके पर जेल प्रशासन की ओर से जेलर आनंद शुक्ला व डॉ सुमित त्यागी मौजूद रहे जिन्होंने गाजियाबाद मेट्रो को जेल में सेवा के लिए प्रेरित व धन्यवाद किया गौरव गर्ग व अनिल नेवठिया के द्वारा जेल के अस्पताल में एक बोरिंग भी कराया जिसका उद्घाटन भी किया गया