रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- 
       पर्यावरण दिवस पर शुरूआत हुई 27 नक्षत्रों में कौन-कौन सा पौधा लगता है, आइये विस्तार से हम आपको बताएंगे गाजियाबाद में महंत विजय गिरि जी महाराज के द्वारा  27 नक्षत्र में 12 राशियां होती हैं राशियों के हिसाब से कौन से पेड़ की पूजा करनी चाहिए आज वही विजय गिरी जी महाराज ने एक पहल की। और नक्षत्रों का पौधा लगाया गया इन पौधों का एक विशेष महत्व है जो 27 नक्षत्र के पेड़ों का जो भी सात परिक्रमा लगाएगा उसके नक्षत्र में काफी लाभ मिलेगा। अश्विनी, भरणी,कृतिका, रोहिणी, मृगशिरा,  आद्रा,पुनर्वसु, पुष्प, अश्लेषा, मघा,पूर्वाफाल्गुनी,उत्तराफाल्गुनी, हस्ता, चित्रा,स्वाति, विशाखा, अनुराधा,  जेष्ठा, मूला, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वभादप्रदा,रेवती यह 27 नक्षत्र हुए। इन 27 नक्षत्रों  से 12 राशियां बनती है। मेष,बृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन, यह 12 राशियां इसलिए इसे नक्षत्र ग्रह कहा गया इस नक्षत्र ग्रह का जो भी साथ परिक्रमा लगाएगा उसका बिगड़ा हुआ नक्षत्र ठीक हो जाता है महन्त विजय गिरी जी महाराज ने बताया की यह प्रेरणा श्री गुरु महाराज श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज की आज्ञा से संपन्न हुआ
Previous Post Next Post