रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद
        5 अगस्त को श्री राम जन्म भूमि का शिलान्यास भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एव अन्य साधु संतों के कर कमलों होने जा रहा है जोकि 450 वर्षो की वैदिक सनातन धर्म के सन्तो एवं हिन्दुओं के संघर्ष की विजय हुई है  जिसमें उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ महाराज का भी बहुत बहुत योगदान रहा  है ,जिसमें राम जन्म भूमि शिलान्यास के अवसर पर गाजियाबाद श्रीमहन्त गौरी गिरि श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति ने बैठक कर निर्णय लिया कि 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर का भूमि पुजन होने जा रहा है।

इस अवसर पर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर के प्रेरणा से एवं श्रीधर्मपाल गर्ग अध्यक्ष मन्दिर विकास समिति ,उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग , समिति के सदस्य विजय सिंघल श्रुंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल आदि द्वारा निर्णय लिया गया जिसमे  श्रीराम मंदिर शिलान्यास कि शुभ घडी के अवसर पर श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर मे 5 अगस्त को  5100 दीपक जलाये जायेंगे ,क्योंकि राम मन्दिर शिलान्यास हिन्दू समाज के लिये एक महान पर्व की तरह है ,जैसे हम सभी दीपावली मनाते हैं उसी तरह  दीये लगाकर अपने घर को दीपक रोशनी से जगमगायेगे है  हम दीपावाली इसलिए मनाते हैं क्योंकि भगवान श्रीराम ने रावण का वध करके अधर्म की धर्म पर विजय किया था ,उसी प्रकार हिन्दू समाज के सन्तो की 450 वर्षो से चल रहा संघर्ष निश्चित ही विजय हो चुका है आज हमारे भगवान श्रीराम का मन्दिर बनने जा रहा है,क्योंकि हमारे भगवान श्रीराम इतने वर्षों से पडांल में विराए थे आज हिन्दू समाज के इस असहनीय कष्ट का अन्त होने जा रहा है , भगवान श्रीराम का मन्दिर बनने जा रहा है हमे प्रस्ननता हो रही है इसलिए 5 अगस्त को समस्त हिन्दू समाज के लिये यह एक महान पर्व है इसलिए इस महान पर्व पर श्री दूधेश्वरनाथ मन्दिर को रंग बिरंगी लाइटो से सजाया जायेगा एवं साथ देशी घी के 5100 दीपक जलाकर सजाया जायेगा, 

भगवान श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई करने से पूर्व भगवान शिव (रामेश्वरम् ) की स्थापना कर के पूजन किया था ,क्योंकि श्रीराम के इष्ट है भगवान शिव ,शिव के इष्ट है श्री राम तो दूधेश्वर मन्दिर स्वयंभू शिवलिंग है उपज्योतिर्लिंग है इस मौके पर  5 अगस्त को श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर समिति एवं दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति की ओर से मंदिर परिसर मे  5100 दीये जलाये दीपावली मनाई  जायेंगीं ।
Previous Post Next Post