रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       महंत नारायण गिरी महाराज जी ने बताया कि श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में मन्दिर खुलने व बन्द होने का समय बदला जा रहा है ,जिसमें कि राज्य सरकार के आदेशानुसार एवं जिला प्रसासन के नियमानुसार 11 जुलाई से समय बदलाव दिया जायेगा 

मंदिर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज ने बताया कि दिनांक 11 जुलाई 2020 से मन्दिर खुलने का समय प्रात:काल  5:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक रहेगा। मंदिर स्थल के अंदर प्रसाद वितरण अथवा पवित्र चल छिड़काव की अनुमति नहीं होगी एवं मंदिर में कोई किसी प्रकार का प्रसाद वितरण नहीं करना है ना प्रसाद बांटना है न किसी से प्रसाद लेना है केवल  मात्र भगवान भोलेनाथ का गर्भ ग्रह मे दर्शन करे। श्रद्धालु पुजा के लिए फूल दूध जो भी सामग्री है वह अपने घर से लेकर आये।  किसी भी प्रकार का पुजा का सामन मंदिर के आसपास से  पूजा के बेल पत्र दुध दही आदि सामन नहीं लेना है  अपने घर से ही लाना है  पूजा करनी है  श्रद्धालु एवं पुजारी को एक दूसरे को स्पर्श नहीं करना है किसी भी धार्मिक स्थल एवं मंदिर मे समूह गायन की अनुमति नहीं होगी एवं मंदिर  में कोई भी व्यक्ति बिना फेस कवर / मास्क के बिना प्रवेश नहीं करेगा साथ ही मंदिर  मे एक बार में पांच से अधिक से अधिक श्रद्धालु एकत्रित लोग नहीं होंगे एवं प्रतिरुप , मूर्तियां पवित्र ग्रंथो आदि को स्पष्ट स्पर्श करने कि अनुमति नहीं होगी। मंदिर में किसी भी  प्रकार की प्रसाद एवं  चरणामृत नहीं मिलेगा। सभी भक्तों को सूचित किया जाता है कि श्रावण महिने में मन्दिर प्रात:काल से रात्री तक खुलेगा ,11 जुलाई से प्रात: 5:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे बन्द होगा,
श्रावण मास 6 जुलाई से प्रारंभ होकर 3 अगस्त तक रहेगा जिसमे पांच सोमवार पडेंगे अनलॉक 2 प्रारम्भ हो चुका है 
श्रावण महिने में रूद्राभिषेक के लिए समय की व तिथि की बुकिंग के लिये मन्दिर कार्यलय में सम्पर्क कर सकते है।कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध होने पर मंदिर के  पुजारी एवं चार आचार्य गण मुरादनगर दुधेश्वर घाट छोटा हरिद्वार से गंगा जल लाकर  प्रतिदिन पुजा रुद्राभिषेक किया जायेगा। एव  नगर निगम द्वारा गंगाजल कि व्यवस्था कि जायेगी जो पुरे श्रावण मास मे भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जायेगा।
Previous Post Next Post