रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के द्वारा पंजाबी समाज के व्यक्ति, व्यापारियों में अपनी एक पहचान रखने वाले पिछले 25 साल से निरंतर राजनीतिक व सामाजिक सेवा करने वाले साथी सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू को राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ अजीत सिंह के द्वारा जो एक सम्मान दिया गया है राष्ट्रीय लोक दल का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाकर इस नियुक्ति से पूरा पंजाबी समाज इस निर्णय से खुश है और राष्ट्रीय लोक दल के इस निर्णय का स्वागत करता है
अपनी तरफ से पूरा समाज आपसे वादा करता है की इंदरजीत सिंह टीटू को जहां समाज की अच्छे कामों में जरूरत पड़ेगी समाज पूरा साथ देगा और हमको भरोसा है कि समाज को जब भी कभी इंद्रजीत सिंह टीटू जरूरत पड़ेगी समाज के साथ खड़ा मिलेगा
टीटू को दिए सम्मान से पार्टी भी मजबूत होगी गाजियाबाद में और समाज को भी ताकत मिलेगी हम सब लोग मिलकर आदरणीय चौधरी अजीत सिंह का शुक्रिया अदा करते है
धन्यवाद - करने वाले मुख्य लोगों में सरदार हरमीत सिंह (चेयरमैन )गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा
सरदार मोहन पाल सिंह (प्रधान )गुरुद्वारा भाटिया मोड़
सरदार दलजीत सिंह( प्रधान )गुरुद्वारा सी ब्लॉक
सरदार मंजीत सिंह सेठी (उपाध्यक्ष )सेक्टर 10 राज नगर
सरदार हरविंदर सिंह( प्रधान )गुरुद्वारा अर्जुन नगर
सरदार परमजीत सिंह सलूजा ( प्रधान )गुरुद्वारा सेक्टर 10 राज नगर
सरदार तेजिंदर पाल सिंह ( प्रधान )गुरुद्वारा राज नगर सेक्टर 7 ( महामंत्री )
एसपी सिंह ओबरॉय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा