रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


मंबई :-
     बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब अनुपम खेर की मां भी कोरोना की चपेट में आ गई है। कोराना के लक्ष्ण दिखने के बाद उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि अनुपम खेर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

बॉलीवुड एक्टर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी मां दुलारी पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। जांच करवाने पर वह कोरोना से संक्रमित पाई गई। अब उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है।

एक्टर ने बताया कि मैंने और मेरे भाई ने भी टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन मेरे भाई में हल्के लक्ष्ण मिले हैं। उन्होंने कहा कि भाई, भाभी और भतीजी के इतनी सावधानी बरतने के बाद भी उनको कोरोना हो गया है। अनुपम खेर बोले कि मेरा फर्ज था कि मैं आप सब लोगों को इस बात की जानकारी दूं। 

अनुपम खेर ने बताया कि बीएमसी को इसकी जानकारी दे दी है, वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं।  वो मेरे भाई के घर गए हैं, उनको सेनेटाइज करेंगे। उन्होंने लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आपके माता-पिता को भूख नहीं लग रही है, तो उनका भी कोरोना टेस्ट करवा लीजिए।
Previous Post Next Post