रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू  का कहना कि चीन से विवाद होने के कारण भारत मे जब सरकार ने 59 मोबाइल एप को बैन किया तो इस निर्णय का देशहित में सभी लोगो ने समर्थन किया था । अब जब इन एप्स पर बैन लग चुका है तो भारतीय आई टी जगत के लोगो को एक अवसर मिला है अपनी प्रतिभा का उपयोग करते हुए भारत की जनता की रुचि को समझते हुए उन बैन हुई एप्स का विकल्प बना कर अपना कैरियर संवारने का ।
साथ ही भारत सरकार को भी ऐसे लोगो को प्रोत्साहन देने के लिए समुचित अवसर दिलाने चाहिए । सरकार की मदद से हम चीन की ऐसी एप्स से ही नही बल्कि और भी विभिन्न क्षेत्रों में टक्कर ले सकते है । इसके साथ ही प्रधानमंत्री का भारत के आत्मनिर्भर बनने का भाषण मात्र भाषण ही नही रह जायेगा । और वाकई धरातल पर नए भारत का निर्माण दिखाई देगा । इसी सिफारिश के साथ 

आपका 
इंदरजीत टीटू 
राष्ट्रीय प्रवक्ता 
रालोद
Previous Post Next Post