"दुश्मन" है आज जो हमारा, नाम है उसका कोरोना, लड़ रहे हैं देश सारे, नहीं हार मान रहा करोना, डॉक्टर, नर्स, पुलिस, और पब्लिक का दुश्मन है यह कोरोना, दुनिया से मिटाना है इस शब्द को, जिसका नाम है कोरोना, घर पर रहना, सुरक्षित रहना, हम हराएंगे करोना, मुंह पर मास्क, दो गज की दूरी से, खत्म होगा कोरोना, हल्के में लेना हो सकता है महंगा, इसका नाम है कोरोना
 

रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        जिला प्रशासन ने सभी बहनों की आस्था को रखते हुए, रक्षाबंधन पर मिठाई एवम राखियों कि दुकाने खुली रखने का आदेश दिया, जिससे सभी बहनों में एक उत्साह दिखाई दिया, और उन्होंने प्रशासन का तहे दिल से धन्यवाद दिया, 

अजय गुप्ता ने बताया जिस तरह नागरिकों के मन में, कोरोना के खौफ की वजह से रक्षाबंधन जैसी त्योहार पर एक कशमकश थी, उसको दूर करते हुए प्रशासन ने भाई बहनों की खुशियों को एक आस्था के रूप में मनाने की छूट दी, पर सावधानी भी बरतनी जरूरी है, साथ में प्रशासन ने अनुरोध किया, की सावधानी जरूर बरतें,  सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और दो गज की दूरी का पालन करते हुए, अपने त्योहार को मनाए, प्रदेश सरकार ने भी बहनों के लिए फ्री बसें चलाने का निर्देश दिया, सभी गाजियाबाद निवासी प्रशासन का और प्रदेश सरकार का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं, पर हमें करोना को भी नहीं भूलना है, क्योंकि करोना का प्रकोप अभी भी जारी है, हमें सावधानी बरतते हुए प्रशासन की दी हुई, गाइडलाइन पर चलते हुए निभाना है, जिससे यह महामारी ज्यादा ना फैले, बेवजह बाजारों में भीड़ ना लगाएं, और ना ही कोरोना का कोई कीटाणु गलती से आपके घर तक ना पहुंचे, अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए दो गज की दूरी का विशेष ख्याल रखते हुए, आप अपनी खुशियों को आपस में बाटिए, कोरोना को जड़ से मिटाना ही हमारा पहला धर्म है, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए सावधानी से त्योहारों को मनाए 


जय हिंद---

 अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ
Previous Post Next Post