देख" तेरे संसार की हालत, क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान, मुंह पर मास्क, हाथ में सैनिटाइजर, रखो दूरी का ध्यान, ना सावन में मस्ती, ना कागज की कश्ती, सब त्यौहार हुए बेजान, ना कोई मेला, सब लगे झमेला, बाजार भी हुए वीरान, कितना बदल गया इंसान, हुए फीके सब पकवान, कितना बदल गया इंसान

रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       जैसे-जैसे" भाई-बहन की प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आता जा रहा है, सभी बहनों की निगाह प्रशासन पर टिकी हुई है कि प्रशासन उनको रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने जाने की छूट देगा या नहीं, 

अजय गुप्ता ने बताया जिस तरह से करोना महामारी का कहर चारों तरफ फैला हुआ है, फिर भी प्रशासन से अनुरोध है, बहनों की भावनाओं को देखते हुए कुछ रास्ता निकालेंगे, ऐसी सबको उम्मीद है, पर हमें पूरी सावधानी बरतनी है, करोना की कहर को खत्म करना है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, दो गज की दूरी पर अमल करते हुए, हमें अपने प्रदेश अपने शहर को करोना से मुक्त करना है, करोना से घबराओ मत, बल्कि कोई करोना पीड़ित है, उसकी हिम्मत बढ़ाइए, प्रशासन की दी हुई गाइड लाइन पर चलकर हम इस पर काबू पा सकते हैं, हमारा आत्मविश्वास इस को हराने में कामयाब होगा, पर सावधानी बरतने की जरूरत जरूरत है, किसी के भी जरिए, इसका कीटाणु आपके घरों में प्रवेश ना कर सके, त्योहारों पर भी हमें सावधानी बरतने की जरूरत है  वैसे तो सब त्यौहार करोना की वजह से बेकार हो गए हैं, पर हमें हिम्मत नहीं हारनी हैं, बेवजह घर से नहीं निकलना है, आपस में दो गज की दूरी बनाकर करोना से मुकाबला करना है  हमें पूर्ण विश्वास है, हम करोना पर विजय प्राप्त करेंगे, जरा भी शक होने पर फौरन टेस्टिंग कराइए, घबराने की जरूरत नहीं है, 

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ
Previous Post Next Post