रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता
श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने कहा कि युवा पत्रकार विक्रम जोशी की आज गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है, विक्रम जोशी की हत्या का हमको बहुत दुःख है वो एक बहुत अच्छे व्यक्ति थे सभी मिलन जुलना बहुत अच्छा लगता था, आसमाजिक तत्वो ने विक्रम जोशी की भांजी से छेड़छाड़ करने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई , असमाजिक तत्वों ने कानून व्यवस्था को चैलेंज करते हुये विक्रम जोशी को उनके परिवार के सामने गोली मार दी , इसलिए जब तक असमाजिक तत्वों को जड़ मूल से नष्ट नहीं किया जायेगा तब तक यह भय का मौहल खत्म नहीं होगा ,पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है ,इनकी सुरक्षा अवश्य सुनिश्चित होनी चाहिए ,विक्रम जोशी कि हत्या से हमको व्यक्तिगत रूप से बहुत दुःख हुआ है ,कहीं ना कहीं सिस्टम को लेकर पत्रकारों का जो आक्रोश है वो एकदम जायज है ,हम उम्मीद करते हैं कि उनको पूर्ण न्याय मिलना चाहिए, असमाजिक तत्वों (हत्यारों को फांसी दी जाये )ने यह जो कृत्य किया है यह बहुत ही निंदनीय है ,
प्रसासन हत्यारो को जल्दी से जल्दी सजा दे और क्रूर कृत्य के लिए ,हत्यारों को फांसी दी जानी चाहिए,इस दु:ख संकट की घड़ी में हम उनके परिवार जनों के साथ है ,हम भगवान से प्रार्थना करते हैं उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें अपने चरणों में स्थान दें , विशेष रूप से उनके परिवार जनों को मित्रजनो को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति दे ,और इस प्रकार पत्रकार की हत्या सीधे सिस्टम को चैलेंज है इस घटना से बहुत दुःख है किसी भी पत्रकार की हत्या का अर्थ है कि कोई भी आमजन सुरक्षित नहीं है ,हमको बहुत दुःख है क्योंकि गाजियाबाद के पत्रकार बन्धुओ का मेरा प्रति बहुत स्नेह भाव है ।
 
 हरि ऊं ,ओम शांति ओम शांति ओम शांति ।

       हर हर महादेव

   अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता
श्रीमहन्त नारायण गिरि
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
Previous Post Next Post