"कोरोना" का "कोहराम"---- "तिराहीमान"-- "तिराहीमान

जब-जब प्रकृति ने कोहराम मचाया, संकल्प और संयम ने हम को बचाया, देख रहे हैं कोरोना का युद्ध जारी है, मानव जाति को निगलने की तैयारी है, परमाणु बम से भी घातक यह लड़ाई है, सबको मिलकर लड़ने की बारी आई है, सावधान रहकर जीवन जीना है, आपस में ही एक दूसरे का दुख पीना है, कदम कदम पर सरकार के साथ रहना है, कोरोना को हराना है, बस यही कहना है


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
      आज देश में कारगिल युद्ध की 21 वीं वर्षगांठ पर देश के शहीदों को नमन किया गया, एवं श्रद्धांजलि दी गई, और एक संदेश गया चीन के नाम, जीते कारगिल शान से, तू भी चीन सुन ले ध्यान से, भारत ना झुका है  ना झुकेगा

अजय गुप्ता ने बताया कोरोना महामारी देश में अपना कोहराम मचाए हुए हैं, पर हमें इससे डरना नहीं है, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करना है, कोरोना पर हम विजय पाकर ही रहेंगे, हमारा आत्मविश्वास और संयमता इस पर विजय प्राप्त करेगी, अजय गुप्ता ने बताया कि मेरा बेटा आयुष गुप्ता भी करोना महामारी के चपेट में आ गया था, पर उसका आत्मविश्वास, डॉक्टरों की मेहनत नर्सों का प्यार रंग लाया  और वह करोना पर जीत कर घर वापस आ गया  मैं सब से अनुरोध करता हूं, करोना पीड़ित परिवार को घृणा की नजरों से ना देखें, वह अस्वस्थ है, कोई अपराधी नहीं, बल्कि उसका उत्साह बढ़ाएं  और थोड़ी सी सावधानी जरूर बरतें, हम करोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं, 90 पर्सेंट लोग ठीक होकर अपने घरों पर लौट रहे हैं, यह देश के लिए बहुत सी संतोषजनक स्थिति है, बस हमें अभी केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार और शासन की दी हुई गाइड लाइन पर चलकर, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, एवं दो गज की दूरी हमें आपस में रखनी है, बिल्कुल भी ना घबराए  और प्रशासन का साथ दें, यह एक जंग पूरे देश की करोना के साथ है, जिस पर हमें विजय प्राप्त करनी है  


जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ
Previous Post Next Post