◼बनने लगी है, अब करोना की वैक्सीन, दिल में जगा है, विश्वास और बढ़ी है उम्मीद, मुक्त करेगा भारत, विश्व को इस रोग से, आत्मनिर्भर भारत चढ़ा है, देखो एक और सीढ़ी, तर जाएंगी जिससे मानव की, कितनी पीढ़ी, मिट जाएगा अंधेरा, और निकलेगा सूरज नया, अंधियारी एक लंबी रात का, बस समझो जैसे बीत गया, 2020 ही लाएगा, भारत की एक नई तकरीर, जब विश्व देखेगा, मेरे देश की एक नई तस्वीर
रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
प्रदेश में योगी के सख्त तेवर होने के बावजूद भी, क्रिमिनल अपने मस्ती में मस्त हैं, आखिर विक्रम जोशी जिंदगी और मौत की जंग में हार ही गया, क्रिमिनल इतने मस्त हैं, एक व्यापारी ने रंगदारी ना देने पर दिनदहाड़े, मोनू हलवाई नामक व्यापारी को गोली मार दी, जो बहुत ही निंदनीय काम है, और हर व्यापारी इसकी निंदा करता है, पत्रकार विक्रम जोशी की आत्मा को प्रभु अपने चरणों में स्थान दे, प्रत्येक नागरिक को उनके परिवार के प्रति संवेदना है, और प्रत्येक नागरिक को योगी सरकार पर भरोसा है, इसमें संगलन किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा, चाहे वह कितना ही बड़ा अपराधी क्यों ना हो,
अजय गुप्ता ने कहा कि विक्रम जोशी एक करोना योद्धा थे, जिसका हर एक नागरिक को बहुत दुख है, करोना वायरस जो कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है, पर देश के लिए एक अच्छी खबर है, कि इसकी वैक्सीन तैयार हो गई है, और कल उसका ट्रायल एम्स में किया गया और, बहुत जल्दी केंद्र सरकार प्रदेश सरकार और प्रशासन इस पर काबू पा लेंगे, जल्दी ही देश में एक नया सूरज निकलेगा, और करोना नामक वायरस का अंधेरा बहुत जल्दी छट जाएगा, पर हमें अभी सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और दो गज की दूरी का पालन करते हुए, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करनी है, और करोना वायरस से मुक्ति पानी है,
जय हिंद--
अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ