वक्त है इनताब, करोना से जंग है,मुंह पर रखो नकाब, करोना से जंग है, देंगे उसे जवाब,मुश्किल घड़ी है, पर हिम्मत है बड़ी, करोना से जंग है, यह वक्त है अमीर हो या गरीब बचना है सबको, करोना से जंग है, हाथ धोयो साबुन से बार-बार, घर पर बैठो, ना निकलो बेनकाब, कोरोना से जंग है, कोई भी मिलता नहीं, पहले के जैसे, मिलाता नहीं हाथ, पहले से जैसे, रखो 2 गज की दूरी, यह करोना से जंग है
 

रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         करोना वायरस से पीड़ित नागरिकों का दिन प्रतिदिन बढ़ना, एक बहुत बड़ा चिंता का विषय बनता जा रहा है, इसमें रोकथाम लगनी बहुत जरूरी है, नागरिकों से अपील है, अपने मन से इसका खौफ निकालकर बस सावधानी बरतें, मुंबई और दिल्ली का हाल बहुत बुरा है, बाजारों में चहल पहल है बहुत ज्यादा, पर व्यापारी त्रस्त है, 

आईवीएफ अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव अजय गुप्ता ने बताया कि करोना पर हमें लगाम लगाने की बहुत बड़ी आवश्यकता है, जिस तरह से इसका इजाफा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, वह एक बहुत बड़ी चिंता का विषय बन रहा है, केंद्र सरकार प्रदेश सरकार एवं प्रशासन लगातार इस पर काबू पाने की भरकश कोशिश कर रहे हैं, पर नागरिकों को भी समझना चाहिए, उनको प्रशासन का साथ देकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करनी है, दो गज की दूरी हम आपस में बनाकर, करोना की चैन को तोड़ना है, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए, इसको बढ़ने से रोकना ही हमारा एक संकल्प है, और इसे हमें हर नागरिक को निभाना है, हमें उम्मीद है सरकार इसकी वैक्सीन बनाने में बहुत जल्दी कामयाब हो जाएगी, फिर वही खुशियां और चहल पहल त्योहारों की मस्ती हम मना पाएंगे, घर पर रहे स्वस्थ रहें, परिवार की चिंता करें, और अपना जीवन सुरक्षित रखें,
Previous Post Next Post