रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        कोतवाली घंटाघर क्षेत्र निवासी का कहना की मेरी गाड़ी जिसका नम्बर UP14 - DP
0220 जिसको कोई मुरादाबाद में दूसरी बुलेट पर यही नंबर डालकर चला रहा है 
गाजियाबाद कैला भट्टा के रहने वाले स्क्रैप व्यापारी साजिद ने बताया कि मेरे पास आज जब चालान का मैसेज आया तो मेरे होश उड़ गए,गाड़ी तो मेरे घर मे खड़ी है तो चालान मुरादाबाद से कैसे आया,तो मुरादाबाद में किस का चालान काटा है तो पता चला मुरादाबाद में इसी नंबर की कोई दूसरी गाड़ी चला रहा है,चालान के साथ फोटो भी गाड़ी के साथ आया वो मेरी गाड़ी नही है,साजिद का कहना की मुरादाबाद कोतवाल को अवगत करा दिया है,कल सुबह कोतवाली घंटाघर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दूंगा
Previous Post Next Post