रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


 गाजियाबाद :-
        पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद अयूब सर्जन साहब के आदेश अनुसार  जिला अध्यक्ष हाजी नाजिम खान  पीस पार्टी गाजियाबाद के नेतृत्व में एक दिवसीय जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक करके महामहिम उत्तर प्रदेश  राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया, जिलाध्यक्ष हाजी नाज़िम खान ने कहा भारतीय जनता पार्टी जब से सत्ता में आयी है उसी समय से विपक्ष की आवाज दबाकर लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास जारी है इसी क्रम में विपक्ष के नेताओं पर राजनीतिक द्वेष से फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर उन्हें जेल भेज कर राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की लालसा में लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया जा रहा है भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध जनहित में आवाज उठाने पर कई राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं जैसे पीस पार्टी के मऊ विधानसभा अध्यक्ष मुनव्वर अली रामपुर के सांसद आजम खान और उनकी पत्नी विधायक रामपुर डॉक्टर तंजीम फातिमा और पुत्र विधायक स्वार टांडा अब्दुल्लाह आजम खान गोरखपुर के डॉक्टर कफील एएमयू के छात्र उस्मानी और सहित ऐसे बहुत से विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्हें सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाने पर फर्जी मामलों में फंसा कर जेल भेजा गया है पीस पार्टी मांग करती है राजनीतिक देश में विपक्षी नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की गई ऐसे में असावधेनिकऔर अलोकतांत्रिक कार्यवाही को निरस्त करके उन्हें मुकदमे वापस लिए जाएं और उन्हें तत्काल जेलों से रिहा किया जाए जिससे लोकतंत्र की गरिमा कायम रह सके पीस पार्टी हमेशा न्याय के लिए संघर्ष करती रहेगी प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए हम संघर्ष करते रहें इसी तहत आज पीस पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके जिलाधिकारी के माध्यम से  महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन सौंपा है पीस पार्टी गाजियाबाद की टीम ने जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया जब तक जुल्म होता रहेगा पीस पार्टी उत्तर प्रदेश की टीम लगातार संघर्ष जारी रखेगी जिला महासचिव मौहम्मद असलम सैफी, नसीम भाई ,जितेंद्र कुमार ,याकूब अली शाह ,वसीम सैफी,चांद मोहम्मद, मुर्तजा पाशा जी, तबारक अली,सलमान खान, हाजी असलम कुरैशी, सानू प्रधान, शकील अख्वी,नन्हे खा,सहित लोग मौजूद रहे
Previous Post Next Post