गाजियाबाद :-
      सुबह व्हाट्सएप खोलते ही बहुत ही दुखद घटना पढ़ने को मिली चौथे स्तंभ का एक सिपाही समाज की बात को अपनी कलम से टेबल तक पहुंचाने का काम करने वाला पत्रकार बंधु जिसके ऊपर 20 तारीख में बदमाशों द्वारा गोली से हमला कि'या गया था जीवन की लड़ाई लड़ते लड़ते अलविदा हो गया 
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने बताया कि इससे बुरी और दुखद घटना शहर के लिए हो नहीं सकती हमने अपना एक जुझारू साथी खो दिया 
      प्रदेश में चल रही सरकार जो इस वायदे के साथ सत्ता में आई थी कि कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए हमें मौका दिया जाए लेकिन रोज अनेकों ऐसी घटनाएं कानून व्यवस्था को लेकर पढ़ने को सुनने को मिलती है कि पैरों तले जमीन निकल जाती 

राष्ट्रीय लोकदल इस दुखद घटना की घोर निंदा करता है इस दुखद घटना की और परिवार को अपनी संवेदना प्रकट करता है और वादा करता है राष्ट्रीय लोकदल इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है 
   सरकार से पुरजोर मांग करती है राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के द्वारा इस परिवार की एक व्यक्ति को सरकार सरकारी नौकरी दे उचित मुआवजा दे और दोषियों को जल्द से जल्द ऐसी कठोर कार्रवाई करके सलाखों के पीछे भेजें कि दोबारा कोई हिम्मत नहीं कर पाए इस तरह की घटना करने के लिए 
      ना पैसे से ना नौकरी से ना ही मुआवजे से इस परिवार को जो कमी हुई है उसकी जीवन भर कोई भरपाई कर नहीं सकता  ----(ट्विटर के द्वारा मुख्यमंत्री जी को ट्वीट करके भी बात पहुंचाने का प्रयास किया है राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से )

इंदरजीत सिंह टीटू
 राष्ट्रीय प्रवक्ता
 राष्ट्रीय लोक दल
Previous Post Next Post