रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
       सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) व पूर्वांचल भोजपुरी महासभा ने शनिवार को कानपुर हमले में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय कार्यालय सुभाषिनी आॅफसेट एफ-10, जगदीश नगर, गाजियाबाद पर माल्र्यापण कर, दो मिनट का मौन रख श्रृद्धांजलि दी गई। 
सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कानुपर के बिकरू गांव में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि इस वीभत्स घटना ने पूरा प्रदेश हिला कर रख दिया। प्रदेश में कानून व्यवस्था धवस्त हो चुकी ही बदमाशों, गुण्डों का राज चल रहा आये दिन हत्या, लूट, दुष्कर्म की घटनायें होती रहती है। सुभास पार्टी इस घटना में शामिल विकास दुबे व इसमें शामिल अन्य लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करें। वरिष्ठ समाजसेवी अमरदत्त शर्मा ने कहा कि यह शासन-प्रशासन की कमी है कि विकास दुबे जिस पर 61 आपराधिक मुकदमें दर्ज है जिसमें हत्या व हत्या की कोशिश जैसे मामले होने के बावजूद भी आसानी से बाहर था। यह प्रशासन की कमी की तरफ इशारा करती है। जहाँ बेगुनाह लोग काफी दिनों तक जेल में पड़े रहते हैं। सुभाष पार्टी के जिलाध्यक्ष बीर सिंह त्यागी ने कहा कानुपर की घटना एक दुखःदायी घटना है। जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये और मुख्य आरोपी विकास दुबे को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाये। सुभास पार्टी के संस्थापक सतेन्द्र यादव ने कहा की विकास दुबे जैसा खतरनाक अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार करें व शहीद पुलिस कर्मियों को 1-1 करोड़ मुआवजा दे तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।
श्रृद्धांजलि सभा में मनोज शर्मा ’होदिया’, गोपाल सिंह, दीपक चित्तोडिया़ सुजीत तिवारी, सतीश त्यागी, एड. वागीश शर्मा,  अनिल सिन्हा, उमेश दीक्षित, ओमकार दीक्षित, जे. पी. द्विवेदी, राजेन्द्र गौतम, सुनील दत्त, जसविन्दर सिंह,
Previous Post Next Post