रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य व सांसद प्रतिनिधि अशोक संत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में व साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में जनसुविधाओ की कमी पर ध्यान आकर्षित करते हुए वसुंधरा के ख़ाली पड़े आवास विकास परिषद की बडी़ जमीन पर सरकारी हॉस्पिटल बनवाने की मांग की है़ अशोक संत ने कहा की वसुन्धरा , वैशाली , इंदिरापुरम , कौशाम्बी व बडी़ बडी़ आवासीय सोसायटीयों में कोई मेडिकल सुविधाए नहीं है़ जिस कारण मध्यम व निम्न वर्ग के लोग मेडिकल सुविधाओं के लिए दिल्ली का रुख करते है़ सरकार को चाहिए इतनी बडी़ आबादी के लिए सरकारी हॉस्पिटल की व्यवस्ता की जाय जो जनता का मौलिक अधिकार है़ अगर सरकारी हॉस्पिटल नहीं बना तो आने वाले समय में मेडिकल सुविधाओं के लिए दर दर भटकना पड़ेगा यह आम नागरिको के साथ खिलवाड़ होगा इसलिये योगी जी इस पर तुरंत कार्यवाही कर मेरे द्बारा सुझाई गयी आवास विकास की ख़ाली पड़ी जमीन पर विचार कर सरकारी हस्पताल बनाने की घोषणा कर ट्रांस हिंडन क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान करें
Previous Post Next Post