किसको पता था-- ऐसा भी जमाना आएगा-- पॉजिटिव इंसान से डर जाएगा-- और नेगेटिव के पास बैठना अच्छा लग जाएगा-- सारे मुल्कों को नाज था-- अपने परमाणु पर-- कायनात बेबस हो गई एक-- छोटे से कीटाणु पर

रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        आईवीएफ अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव अजय गुप्ता का कहना कि कोरोना वायरस आज देश प्रदेश और शहर में एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है, पर हमें घबराना नहीं है, बल्कि उससे डटकर मुकाबला करना है, कोरोना को पस्त करते हुए  लोगों का उत्साह आतम निर्भरता और संयमता बढ़ रही है, कोरोना से पीड़ित मरीज बहुत जल्दी ठीक होकर घर वापस आ रहे हैं  यह एक बहुत ही संतोषजनक स्थिति है, केंद्र सरकार प्रदेश सरकार और शासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है, इससे घबराए नहीं बल्कि करोना की चेन तोड़ने में हमारा सहयोग करें, चाहे वह लॉकडाउन के रूप में हो चाहे, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क, और दो गज की दूरी रखकर प्रशासन का साथ दें, और इस पर विजय प्राप्त करें,

अजय गुप्ता ने बताया करोना पीड़ित परिवार को घृणा की नजर से ना देखें, बल्कि उसका हौसला बढ़ाएं, देखने में आ रहा है नागरिक सगे संबंधी, रिश्तेदार उस परिवार से फोन करके, उसका हाल चाल पूछने में भी डरते हैं, कहीं करोना फोन में ना घुस जाए, ऐसे लोगों को सोचना चाहिए, कि सब अपना परिवार है, पूरा देश परिवार है, ऐसे में उनका हौसला बढ़ाएं ना, कि हौसला गिराए, करोना से हमें डटकर मुकाबला कर के, उस पर विजय प्राप्त करनी है, बस सावधानी बरतें, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करनी है, और करोना को मात देनी है, 

जय हिंद-- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ
Previous Post Next Post