रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         पैंठ बाजार संघर्ष समिति के संयोजक व भाजपा नेता अशोक संत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रेहड़ी पटरी बाजार लगवाने के लिए आभार व्यक्त किया , ज़िलाधिकारी व पुलिस प्रशासन का भी भाजपा नेता नें आभार व्यक्त किया, अशोक संत नें कहा लगभग 4 माह से सभी पटरी व्योपारी अजीविका को लेकर परेशान थे आर्थिक हालात भी बद से बदतर हो गये लगभग भुखमरी के हालात पैदा हो गये अब अगर लगातार बाज़ार लगते रहे तो इनके परिवारो मे खुशाली का वातावरण बनेगा ओर गाड़ी पटरी पर लौटेगी ! भाजपा नेता अशोक संत नें साप्ताहिक व डेली बाजार व्यापारियों से भी सरकार व जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील करते हुए खुद भी सावधानी बरतने की अपील की है़ चूँकि कोरोना बीमारी अभी खत्म नहीं हुईं है़ अगर जरा सी भी असावधानी हुई तो समाज के हालात बिगडते देर नहीं लगेगी इसलिये पुरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है़ तमाम पटरी दुकानदार हरेक दुकान पर सेनिटाइज रखे गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे ग्राहक जो मुंह पर मास्क ना लगाए हो, उनको समान ना दें ,खुद भी समान बेचते वक्त मुंह पर मास्क लगाए , सभी जगहों पर साप्ताहिक वा डेली बाजार सोमवार से लगने लग गये है़ !
Previous Post Next Post