रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह तत्कालीन चौकी प्रभारी मोरटा थाना सिहानी गेट को उनके कार्यक्षेत्र में उनके कार्यकाल माह - जून में हुई लूट चोरी अपहरण जैसे जघन्य अपराधों के अनावरण में कोई भी सार्थक प्रयास न किए जाने के आरोप में पुलिस अधीक्षक नगर की जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, विदित हो कि उक्त उप निरीक्षक को पूर्व में ही अपनी ड्यूटी में रुचि न लेने  व घटनाओं  का अनावरण न करने के आरोप में लाइन हाजिर किया जा चुका है । 
   
           वहीं थाना मुरादनगर की पीआरवी 2187 पर तैनात कांस्टेबल  मुकेश कुमार को रात्रि ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करते हुए पाए जाने पर निलंबित किया गया है।  22 जुलाई को थाना मुरादनगर क्षेत्र अंतर्गत PRV-2187 पर रात्रि में रात्रि अधिकारी द्वारा चेक किए जाने पर कांस्टेबल मुकेश कुमार शराब का सेवन करते हुए पाए गए थे जिनका एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद में चिकित्सीय परीक्षण कराए गया  जिसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई थी , जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी द्वारा उक्त कांस्टेबल मुकेश कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है
Previous Post Next Post