डरना नहीं, रुकना नहीं, महामारी है, ये डराती है ये, आंखें दिखाती है, डर के नहीं, डट के सामना करना है, समय का पहिया है, वापस सब वैसा होगा, जैसा था कभी, कुछ समय की बात है, घबराना नहीं रुकना नहीं, चलते जाना है, मंजिल दूर जरूर है, घबरा के नहीं, शूरवीर की तरह लड़ जाना है, सब्र तू कर कुछ दिन, सब सही हो जाना है


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        आज देश कोरोना वायरस व बाढ़ प्रकृति से खिलवाड़ का नतीजा भुगत रहा है, त्योहारों का माहौल है,  कोरोना एवं बाढ़ से हर देशवासी बेहाल हो रहा है, पर हमें अपने देश पर आई हुई, हर विपदा का डटकर मुकाबला करना है, इससे घबराना नहीं है, बल्कि शूरवीर की तरह लड़ना है, सब्र ही सबसे बड़ा मनुष्य का इम्तिहान है, और आपके अंदर जागरूकता और संयमता है, तो आप और हम इस मुश्किल घड़ी से निजात पा लेंगे

अजय गुप्ता ने बताया जिस तरह से कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, देश एवं प्रदेश के लिए सबसे अच्छी बात यह है, कि नागरिक 90 परसेंट इससे मुकाबला करते हुए, कोरोना पर विजयी हो रहे हैं, और अपने परिवार वालों के पास आ रहे हैं, बस हमें केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार एवं प्रशासन का साथ देते हुए, उनकी गाइडलाइन पर चलते हुए कोरोना से मुक्ति पानी है, जैसे-जैसे त्यौहार नजदीक आते जा रहे हैं, देश के हर नागरिक को सावधानी से चलना है, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क दो गज की दूरी का पालन करते हुए, अपने त्यौहारों को अपने परिवार के साथ राजी खुशी मनाना है, बेवजह घरों से ना निकल कर, अति आवश्यक काम से अगर बाहर जाना पड़ता है, तो पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है, गलती से कोरोना कोई कटाणु आप की लापरवाही से घर में प्रवेश ना कर सके, बस सावधानी बरतनी है, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करते हुए अपने धर्म को निभाईए

जय हिंद--- 

अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आई वी एफ
Previous Post Next Post