रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        भाजपा नेता नरेंद्र गुप्ता नंदी का कहना की पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है हम लोग पेड़ों से ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है ऑक्सीजन हमें पेड़ों से फ्री मे  मिलती है इसकी वैल्यू तब पता पड़ती है जब हम लोग अस्पताल में भर्ती होते हैं और ऑक्सीजन के सिलेन्डर या ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है जिस का बिल लाखों रुपए का आता है पेड़ों की वैल्यू हमें तब भी पता पड़ती है जब हम कही पर गाड़ी पार्क करते हैं या हम छाया चाहते हैं,तब पेड़ों के नीचे बैठकर बड़ा सुकून मिलता है पर्यावरण के नाम पर समाजसेवी द्वारा सरकार द्वारा पेड़ पौधे लगाए जाते हैं मैं स्थानीय प्रशासन का ध्यानाकर्षण करना चाहता हूं कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर और शहरों में अन्य जगह यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए हैं यह पेड़ हमारी परंपरा में नहीं आते हैं ना ही पर्यावरण के अनुकूल हैं 500 से 1000 लीटर पानी प्रति पेड़ जमीन से ग्रहण करता है हमारी परंपरा नीम .जामुन .बबूल. पीपल .आम  .अर्जुन इत्यादि वृक्ष होते हैं जिनकी अलग-अलग सनातन धर्म में परंपरा है पीपल का पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड लेता है और सबसे ज्यादा ऑक्सीजन कन्वर्ट करता है वैसे तो सभी पेड ऑक्सीजन कन्वर्ट करते हैं सनद रहे  पुराने जमाने में  राजा लोग व  समाजसेवी लोग   बबूल का पेड़  कुएं के पास लगावाते थे  बबूल के संपर्क में आकर  कुएं का पानी बबूल के  पेड़ों के औषधि गुण से  युक्त हो जाता था  घुटने की बीमारी कभी किसी को नहीं होती थी स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है आंधी तूफान हर वर्ष आते हैं नरेंद्र गुप्ता कहते हैं कि इतिहास गवाह है कई बार यूकेलिप्टस के पेड़ सड़कों पर गिर जाते हैं जिन से यातायात प्रभावित होता है और जान माल की भी हानि की संभावना लगी रहती है मेरा स्थानीय प्रशासन से अनुरोध है की इन यूकेलिप्टस के पेड़ों को कटवा कर स्थानीय पेड़ लगवाए जाएं जो हमारे पर्यावरण के अनुकूल हो
Previous Post Next Post