रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील दत त्यागी, महासचिव विजय गोङ व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार हरप्रीत सिह जग्गी के अथक प्रयास से मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी के विधायक कोटे से बार एसोसिएशन आफिस से न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वार तक इंटरलॉकिंग टेल्स का कार्य आज प्रारम्भ हो चुका है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील दत त्यागी व स. हरप्रीत सिह जग्गी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने जानकारी दी कि हमारा प्रयास है कि न्यायालय परिसर के अन्य दोनों रास्तों पर भी इंटरलॉकिंग टेल्स का कार्य जल्दी प्रारम्भ हो। बार एसोसिएशन विधायक अजीत पाल त्यागी का अभार व्यक्त करती है।