रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
गाजियाबाद व्यापारी सुरक्षा फोरम के महामंत्री रजनीश बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सप्ताह में 5 दिन बाजार खोले जाने का निर्णय एवं आदेशों के क्रम में जिला प्रसाशन द्वारा जो 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) बाजार 9 बजे से 9 बजे तक खोलने के आदेश दिये है इसके लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बहुत आभारी है।
प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा व्यपारियो को राहत देने के इस निर्णय से व्यपारियो ने राहत की सांस ली है।
माननीय मुख्य मंत्री के सराहनीय निर्णय को हम ग़ज़ियाबाद जिला अधिकारी के निर्देशानुसार पालन करेंगे। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान, राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल के प्रयासों का आभारी है । अपने संयोजक व व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल ने लखनऊ स्तर पर मुख्य सचिव महोदय व अप्पर मुख्य सचिव वाणिज्य से निरंतर संपर्क बना कर सार्थक प्रयास किया। हम सब स्थानीय प्रसाशन से अपेक्षा करते है कि कोविड से संघर्ष करते हुए हम शांति व सुरक्षा के साथ व्यापार करते रहे। हम व्यापारी भी पूरा सहयोग करेंगे।
व्यापारी सुरक्षा फोरम गाजियाबाद।
अनिल गर्ग - चेयरमैन
अतुल जैन- चेयरमैन
देवेंद्र हितकारी- चेयरमैन
नानक चंद गोयल- चेयरमैन
हातम सिंह नागर- चेयरमैन
नानक चंद गोयल चेयरमैन
अनिल सांवरिया- अध्य्क्ष
रजनीश बंसल- महामंत्री