◼जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में जनपद के चारों ब्लॉकों में जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
◼क्षेत्रीय माननीय विधायकों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को किया गया शुरू
◼कोरोनो का दृष्टिगत रखते हुए सभी कार्यक्रम सैनिटाइजेशन मास्क का प्रयोग एवं अन्य प्रोटोकॉल के अनुरूप कराए गए संपन्न
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
सभी जनपद वासियों को कोरोना से सुरक्षित बनाने एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया गया है। सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान का आगाज आज पूरे जनपद में जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकालकर शुभारंभ किया गया। सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान का ग्रामीण क्षेत्रों में जन जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मुरादनगर एवं रजापुर ब्लॉक में माननीय क्षेत्रीय विधायक अजीत पाल त्यागी के द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यहां पर जिला विकास अधिकारी बी.सी. त्रिपाठी एवं विकास से जुड़े हुए अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। इसी प्रकार लोनी ब्लॉक में माननीय क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। ब्लाक भोजपुर में माननीय क्षेत्रीय विधायक मंजू सिवाच के द्वारा जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। माननीय तीनों विधायकों के द्वारा जागरूकता रैली में आह्वान किया गया कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस से तथा अन्य वेक्टर जनित बीमारियों से सुरक्षित करने के संबंध में सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है। अतः सभी ग्रामों में सरकार के इस कार्यक्रम को पूरे माह बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित किया जाए ताकि जनपद के सभी ग्राम एवं क्षेत्र स्वच्छ एवं सुंदर बन सके और सभी जन सामान्य को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाया जा सके। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को लेकर प्रशासन, विकास विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सरकार के निर्देशों के अनुपालन में यह कार्यक्रम संपूर्ण जुलाई माह के अंतर्गत संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम से जुड़े समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित करें और जनपद में सभी शहर मोहल्ले एवं ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ बनाकर सरकार के इस कार्यक्रम का जन जन तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि सभी जनमानस को बीमारियों से तथा वर्तमान में कोरोना के फैलाव को रोकने में मदद मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे माह आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाए ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी सुरक्षित बन सके। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में छिड़काव करने के भी निर्देश दिए हैं वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित करने को कहा गया है