रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
डॉo अम्बेडकर मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक संत ने महाराष्ट्र में मुबंई दादर में परम पूज्य बाबा साहब अम्बेडकर जी के निवास (घर) पर असामाजिक तत्वो द्बारा तोड़ फोड़ किये जाने की कड़े शब्दो में निंदा करते हुए महाराष्ट्र सरकार से दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने व कड़ी सज़ा देने की मांग की है़ अशोक संत ने कहा जैसे जैसे बहुजन समाज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर संविधान के प्रति जनजागरण कर रहा है़ उसी से कुंठित लोग बाबा साहब अम्बेडकर जी के प्रति अपनी कुण्ठा को उजागर कर रहे है़ मेरा कहना है़ जितना विरोध बहुजन समाज का कुंठित लोग करेंगे उतना ही बहुजन एक होगा बाबा साहब अम्बेडकर संविधान निर्माता ही नहीं वह देश की एक ऐसी धरोहर है़ जिन्होंने भारत को एक सूत्र में बांधकर भारत को मजबूत किया तथा कमज़ोर व शोषितों की आवाज़ बने आज विश्व स्तर पर बाबा साहब को लोग याद करते है़ ओर जहां भारत में बाबा साहब ने जन्म लिया वहां के लोग घटिया सोच के तहत बाबा साहब के घर में तोड़ फोड़ करते है़ इससे घटिया सोच कोई हो नहीं सकती डॉo अम्बेडकर मिशन दादर मुबंई में उनके घर तोड़ फोड़ करने वालों की तुरंत गिरफ्तारी व दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही को लेकर 09/07/2020 को अम्बेडकर पार्क , नवयुग मार्केट , गाज़ियाबाद में मोमबती जलाकर बाबा साहब की प्रतिमा पर विरोध करेगा ।