कोरोना संक्रमण से बचाव में जागरूकता जरूरी सभी जनपद वासी रहे जागरूक, कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए अपना करें बचाव 

रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सभी जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से अपने को बचाव करने में जागरूक रहना परम आवश्यक है। अतः सभी जनपद के नागरिक कोरोना के संक्रमण से अपने को बचाने के उद्देश्य से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अक्षर से पालन सुनिश्चित करें ताकि सभी जनपद वासियों को सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लगातार विभिन्न स्तर अनलॉक की प्रक्रिया सरकार के द्वारा शुरू की गई है अतः सभी नागरिकों की और अधिक जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्होंने सभी जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि यदि बहुत जरूरी ना हो तो वह अपने घर से बाहर ना निकले यदि बाहर निकलना है तो घर से बाहर मास्क एवं गमछे का प्रयोग अवश्यक रूप से करें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर 2 गज की दूरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन आवश्यक रूप से किया जाए ताकि सभी नागरिकों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित बने रहे। इसी प्रकार उन्होंने सभी दुकानदारों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों का भी आह्वान किया है कि उनके द्वारा भी अपने अपने प्रतिष्ठानों एवं आसपास में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाए ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके।
Previous Post Next Post