रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत
नई दिल्ली :-
देश की राजधानी दिल्ली में कोरना के बढ़ते संक्रमण के बीच सफाई कर्मचारी जान जोखिम में डालकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। इसी बीच कई सफाई कर्मचारी कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान भी गवा चुके हैं। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे ही एक कोरोना वॉरियर्स के परिवार की लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
केजरीवाल ने ड्यूटी के दौरान कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वाले एक सफाई कर्मी राजू के परिवार को 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपा है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे सभी कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है जो दिल्ली की जनता की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली में 50,000 से ज्यादा सफाई कर्मचारी हैं। वह लोगों के घर-घर से कूड़ा उठाता है, ऐसे में उन्हें इंफेक्शन का सबसे ज्यादा खतरा है।