◼उठो धरा के अमर सपूतों, पुनः नया निर्माण करो, जन जन के जीवन में फिर से नई स्फूर्ति, नव प्राण भरो, नई प्रात है, नई बात है, नई किरण है, ज्योति नई, डाल डाल पर बैठ विहग, कुछ नए स्वरों में गाते हैं, गुन-- गुन करते भोरे मस्त हुए मंडराते हैं  कली-- कली खिल रही, इधर वह फूल-- फूल मुरझाया है, धरती मां की आज हो रही, नई सुनहरी काया है, उठो धरा के अमर सपूतों, पुन नया निर्माण करो


रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        उत्तर कोरिया के तानाशाह राष्ट्रपति किम का निधन, तानाशाही का एक दिन अंत होता है, संपूर्ण भारतवासी कोरोना वायरस एवं कुदरती आफत से कब पाएंगे छुटकारा, कोरोना पीड़ित नागरिकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो देश के हित के लिए अच्छा नहीं है, पूरा देश त्रस्त है, 

समाज सेवी अजय गुप्ता ने बताया शहरवासियों को, और देश के नागरिकों को, कोरोना वायरस का असली रूप दिखाई ही नहीं दे रहा, केंद्र सरकार प्रशासन के विनम्र अनुरोध के बाद भी, बाजारों में बेवजह लोगों का काफी मात्रा में आना जाना है, सब को यह समझना चाहिए, कि अभी कोरोना का कहर थम नहीं रहा, हमें इस पर अंकुश लगाना चाहिए, सरकार का यह डिसीजन शादी ब्याह में लोगों की संख्या जितनी मर्जी बढ़ा सकते हो, पर लोगों को समझना चाहिए, कोविड-19 एक आग है  जबरदस्ती इसमें हाथ डालने का प्रयास करोगे, तो निश्चित ही आपका हाथ जलेगा जीवन ही सब कुछ है, हमें अभी कोरोना वायरस से बचने के सभी उपाय करने हैं, जैसे सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और आपस में दो गज का फासला रखना जरूरी है, कुछ दिन और, नहीं तो यह कोरोना अपना जाल विस्तार से बढ़ाता जाएगा, सभी लोगों से निवेदन है, कृपया बेवजह घर से ना निकले, और सावधानी का पालन करते हुए, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करना ही हमारा प्रथम कर्तव्य है, क्योंकि इसका एक कीटाणु हजारों में पहुंच जाता है, कृपया इस पर प्रशासन के साथ चलकर अंकुश लगाने की भरकस कोशिश करें, उठो धरा के अमर सपूतों पुन नया निर्माण करो, जन जन के जीवन को अपनी संयमता से, फिर नव प्राण भरो, 

जय हिंद---

 अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post