रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


बलिया :-
       उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार रात्रि एक निजी हिंदी टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि रतन सिंह: 45: की सोमवार रात्रि फेफना गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय वह घर की तरफ जा रहे थे। 

उधर लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि हत्या के मामले में तीन लोगों अरविंद सिंह, दिनेश सिंह और सुनील कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले बलिया पुलिस ने बताया कि अभी तक की जानकारी के अनुसार पत्रकार रतन सिंह का अपने पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 

सोमवार शाम फिर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, उसी में पड़ोसी ने गोली मार दी,आरोपी दिनेश सिंह उनका दूर का रिश्तेदार है। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्यवाही में जुटी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। रतन सिंह एक निजी हिंदी टीवी चैनल के पत्रकार थे। इनकी हत्या पर बलिया श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है 


गाजियाबाद:- वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी ने बताया कि बलिया में पत्रकार साथी दिवंगत रतन सिंह की हत्या के मामले में 25 अगस्त मंगलवार को सभी पत्रकार साथी मीडिया सेंटर पर 12 बजे एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय के साथ साथ प्रदेश सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग करेंगे।साथ ही पीड़ित परिवार की जो भी अधिकतम सहायता सरकार से दिलाने का काम भी करने में हरसंभव मदद करेंगे।
Previous Post Next Post