रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना विजय नगर से वांछित 25000 रुपये के पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त आकाश बिहारी को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त को आज रात्रि में सघन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के जस्सी पुरा कट से गिरफ़्तार किया गया।
👉 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता -
आकाश बिहारी पुत्र अशोक कुमार राजपूत, निवासी- माता कॉलोनी, प्रताप विहार, थाना विजय नगर, गाज़ियाबाद।
👉 आपराधिक इतिहास-
1. मु.अ.सं. - 168/2020, धारा 147/323/354ख/452/506 आईपीसी, थाना विजय नगर। (पूर्व)
2. मु.अ.सं. - 646/2020, धारा 8/22 NDPS अधिनियम, थाना विजय नगर।(पूर्व)
3. मु.अ.सं. -972/2020, धारा 147/148/149/302/34/120B/506 आईपीसी, थाना विजय नगर।(वर्तमान)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वसम्बन्धित को सभी अभियुक्तों के गिरफ्तार होने पर शीघ्र साक्ष्य संकलन की कार्रवाई पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया है। वहीं एसपी सिटी गाजियाबाद को विवेचना के पर्यवेक्षण के लिए आदेशित किया गया है।