रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में कुख्यात दुर्दांत शातिर गैंगस्टर अपराधियों के बल लगातार कठोर कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं।
इसी क्रम में जनपद में आज मात्र एक ही दिन में कुल 40 अभ्यस्त, कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोली गई है।

जिसमें 27 अपराधी ऐसे हैं जो गाजियाबाद के रहने वाले हैं एवं दिल्ली में अपराध कारित करते हैं, तथा 13 अन्य अपराधियों की भी एचएस खोली गई है।

इसमें 
07-हत्या
 22 -लूट
 11- चोरी
 के अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

विदित है कि जनपद में अब तक शातिर गैंगस्टर दुर्दांत अभ्यस्त कुल 380 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट जनवरी 2020 से अब तक खोली जा चुकी है।

एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को अपराधियों के विरुद्ध लगातार यह अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उपरोक्त के अतिरिक्त आज 23/8/2020 से जनपद में पिछले 10 वर्ष अर्थात 2010 के बाद प्रचलित की गई हिस्ट्री शीट से संबंधित एचएस अपराधियों के सत्यापन हेतु जनपद में ऑपरेशन दस्तक चलाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक एचएस अपराधी के मोहल्ले में पुलिसकर्मी जाकर उसका घर तस्दीक करते हुए उसका वर्तमान व्यवसाय,  आय का स्रोत, मोबाइल नंबर, वर्तमान आम सोहरत, वर्तमान स्थिति, घर का फोटो आदि से अवगत कराएंगे। एवं थाने पर जीडी, फ्लाईशीट एवं रजिस्टर नंबर आठ तथा ग्राम अपराध पुस्तिका में तकमिला किया जा रहा है।
Previous Post Next Post