◼पांच सौ साल बाद बन रहे रामलला के मन्दिर को लेकर लोगों में उत्साह

◼श्री शिव बालाजी न्यास ट्रस्ट की घी के दिये जलाने की अपील


रिपोर्ट :- अजय रावत



गाजियाबाद :-
        अयोध्या में लगभग पांच सौ साल बाद बन रहे रामलाल के मन्दिर को लेकर गुलमोहर एन्क्लेव में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव परिसर में राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर हवन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी श्री शिव बालाजी न्यास ट्रस्ट के संस्थापक मनवीर चौधरी ने दी है। 
    बुधवार को अयोध्या नगरी में हो रहे राम मंदिर शिलान्यास का उत्साह पूरे देश मे देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया से लेकर गांव की चौपालों पर सभी जगह राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर चर्चा हो रही है। राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में बुधवार की प्रातः 11 बजे  गुलमोहर एन्क्लेव स्थित श्री बालाजी धाम मन्दिर के प्रांगण में हवन का आयोजन किया जाएगा। हवन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पांच-पांच लोग हवन कुंड में आहुति देंगे। हवन के बाद दोपहर 12 बजे मन्दिर प्राँगण में खीर-पूरी का प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक मनवीर चौधरी ने एन्क्लेव के सभी लोगों से अपने अपने घरों पर घी के ग्यारह-ग्यारह दीपक जलाने की अपील भी की है। राम मंदिर को लेकर मनवीर चौधरी ने कहा कि लगभग 500 साल से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण लटका हुआ था जो अब सम्पन्न होने जा रहा है। विदेशी आक्रांताओं द्वारा राम मंदिर को ध्वस्त कर हिन्दू आस्था को चोट पहुंचाई थी। उसके बाद आज तक राम मन्दिर के विरोध में पैरवी कर रहे लोगों द्वारा भी आस्था के प्रतीक के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। लेकिन अब यह पावन अवसर आया है जब रामलला तिरपाल से निकलकर अपने स्थान पर विराजित होंगे जो प्रत्येक धर्मप्रेमी के किये गौरव की बात है। वहीं आरडब्ल्यूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने बताया कि 5 अगस्त को पूरा गुलमोहर दीवाली की तरह जगमगायेगा। राम मंदिर का शिलान्यास होना हम सभी के जीवन का विलक्षित क्षण है।
Previous Post Next Post