रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
      श्री सनातन धर्म शिव हनुमान मंदिर निकट देहरादून पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम मैन रोड  विश्व ब्राह्मण संघ व हनुमान मंगलमय परिवार  के तत्वाधान में 5 अगस्त 2020 का दिन विश्व मंगलमय  दिवस के रुप में मनाया जाएगा अनेकों धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए बी के शर्मा हनुमान आज श्री सनातन धर्म शिव हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष डीपी राणा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बबलू राघव के साथ प्रस्तावित भगवान श्री राम के मंदिर के चित्र व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  चित्र के सानिध्य में हवन यज्ञ कर अपनी अंतरात्मा की 1008 आहुति भावांजलि देकर अपनी  खुशी का इजहार किया और कहा कि हम ऐसे खुशनसीब हैं कि हम अपने परिवार के साथ अपने कुल में अपनी जीविका के प्रत्यक्ष में भगवान श्रीराम का ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण होता देख रहे हैं यह हमारा सौभाग्य है कि हम इसके साक्षी हैं और अपने आप मैं  पुलकित व प्रफुल्लित  की अनुभूति प्राप्त कर रहे हैं  बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि श्री राम का जन्म "मात्र दशरथ व कौशल्या को सुख प्रदान करने के लिए नहीं अपितु समस्त मानव के कल्याण के लिए हुआ था श्री राम समस्त मानव को पररस्पर  और सद्भाव का संदेश देने वाले हैं 

भूमि पूजन पर पूरे विश्व में मनाई जाएगी दिवाली 
आज 4 ,5अगस्त यानी भूमि पूजन के दिन  दीपावली मनाई जाएगी इस दिन का इंतजार करोड़ों करोड़ों हिंदुस्तानी बीते 451 सालों से कर रहे हैं राम मंदिर निर्माण के लिए इंतजार हो रहा था अब शुभ घड़ी आई है 4,5 अगस्त को अयोध्या में दीप जलाए जाएंगे और रामलला का ऐतिहासिक भव्य स्वागत किया जाएगा और राम राज्य की स्थापना होगी यही देश  के 135 करोड़ हिंदुस्तानियों की मनोकामना पूर्ण होगी पूरे विश्व में अपनी एकता का पताका फहराने में हम कामयाब होंगे इस अवसर डा.डी.पी. नागर  बबलू राघव आशित त्यागी गोविंदपुरम मंडल अध्यक्ष अमित रंजन संजय कौशिक सीताराम अनुराग त्यागी कृष्णा त्यागी बीकेएस पाल महेंद्र चौधरी रश्मि पाल विनीता पाल  डीपी नागर अंकुर नागर  एमके मंडल  हिमांशु  पंकज शर्मा  रामस्वरूप शर्मा  राकेश कुमार जितेंद्र मिश्रा विचित्र पर मौजूद थे
Previous Post Next Post