रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
         संयुक्त व्यापार मेरठ मंडल के महामंत्री आकाश गुप्ता ने कहा कि पांच सौ वर्षो के लंबे समय के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया जा रहा है। यह शिलान्यास है उन संघर्षों का जिन्होने इस पर बलिदान दिए व जाने कितने ही ऐसे नाम है जो अयोध्या कार सेवा में गुमनाम हुए।  आगामी 5 अगस्त आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम के मंदिर की भूमि पूजन की तारीख तय होने के बाद से भारत देश के प्रत्येक ह्रदय में हर्ष व्यापत है। और भारत के भूगोल  का प्रत्येक हिस्सा अयोध्या पहुंचने को आतुर है। कोरोना महामारी काल में भूमि पूजन में हम और आप इस शुभ अवसर पर शामिल तो नहीं हो सकते लेकिन घर बैठे प्रभू श्री राम के नाम के साथ बजरंग बली की एक विजय पताका तो अपने घरो पर लगा ही सकते है मेरा निवेदन है सभी व्यापारी भाईयो ,राम भक्तों एवं श्रद्धालुओं से की वे अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर दीपावली की तरह दीप जलाकर उत्सव मनाने का आयोजन 5 अगस्त को करें और पांच सौ वर्षों से चले आ रहे इस युद्ध की विजय घोषणा आरती,घंटे, थाली बजा कर करें व इन खुशी के पलो को अपने परिवार के साथ मनाकर हर्षित हो।
Previous Post Next Post