रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी
गाजियाबाद :-
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मांग की है, कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रवक्ता बनाए हुए हैं। जो टीवी न्यूज चैनल पर अपनी अपनी पार्टी का पक्ष रखते हैं। इस डिबेट में सामने वाले प्रवक्ता के सवाल का जवाब देना होता है। मर्यादित तरीके से तो यह सब सामान्य है। लोकतांत्रिक प्रतिक्रिया में इसे दोष नहीं माना जाता। लेकिन देखा गया है, कि अपने को सुपर पावर फुल दिखाने के लिए कुछ प्रवक्ता सामने वाले के ऊपर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं। और ऐसे वार करते हैं, जो कई बार देखने में सामने वाले पर निजी वार जैसा होता है। ऐसे ही बुधवार को एक एक डिबेट में अमर्यादित ढंग से एक प्रवक्ता ने दूसरे पर वार किया। जिसका दुष्परिणाम सामने आ गया। ये किसी भी तरह से उचित नहीं है। ये भी अपनी पार्टी में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। पत्र के माध्यम से गुजारिश कर रहे हैं, कि डिबेट के लिए गाइडलाइन बननी चाहिए। कोई भी प्रवक्ता किसी सीमा तक किसी व्यक्ति विशेष पर या किसी पार्टी पर अमर्यादित हमले ना करें इस पर अंकुश लगाना जरूरी है।