रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
        वर्तमान परिस्थिति में देश की जनसंख्या 1,381,344,997 हो गई है जो अत्यंत चिंता का विषय है इस विषय पर डॉ अनिल अग्रवाल सांसद राज्यसभा की अध्यक्षता में बुधवार को "जनसंख्या वृद्धि: समस्या और समाधान"  विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया, 

इसका सफलता पूर्वक संचालन  डॉ. सपना बंसल ( प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी) ने किया, कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना द्वारा डॉ पूनम सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता व विषय की गंभीरता के परिणाम स्वरूप हजारों कि संख्या में  लोगों ने  इस ऑनलाइन वेबिनार में शामिल हुए।

डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा भारत को आत्मनिर्भर व सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए जनसँख्या नियंत्रण कानून बनाना ही एकमात्र विकल्प है I मेरे अनुसार, अगर भारतवर्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजरिये के अनुसार आत्मनिर्भर व सर्वश्रेष्ठ बनना है तो जनसँख्या विस्फोट को तत्काल प्रभाव से रोकना होगा I

डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा जनसंख्या नियंत्रण कानून सब के सुझाव से बनेगा प्रत्येक नागरिक को अपना समर्थन दिखाना होगा सरकार तक अपना मत भेजें कि यह जन जन के की मांग है कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण बिल को पारित करें।

सुरेश जी सुदर्शन न्यूज़ चैनल ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून का पालन सख्ती से किया जाए शीबा खालिद ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को शिक्षित किया जाए विशेषता गांव स्तर पर और मदरसों के स्तर पर ताकि जनसंख्या जिहाद है रुके।

कर्नल टी.पी त्यागी ने कहा कि देश हित से बड़ा कोई हित नहीं है, देश हित और राष्ट्र सर्वोपरि है और जनसंख्या वृद्धि आतंकवाद से भी बड़ी समस्या है और इस कानून को कड़ाई से पालन करवाना चाहिए।

प्रोफ़ेसर एस पी सिंह बघेल सांसद आगरा ने बहुत ही बारीकी से जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि हम अपने आगे वाले आने वाली पीढ़ियों को क्या दे रहे हैं पानी इतना कम है वातावरण इतना दूषित हो रहा है वेलफेयर की स्कीम्स कम पड़ रही है तो जितना ज्यादा भार बढ़ता जाएगा सरकार लोगों को सुविधा नहीं दे पाएगी और हमारा जीवन स्तर दिन पर दिन नीचे होता जाएगा।

राज्य मंत्री कपिल देव ने कहा डॉ अम्बेडकर जी ने भी कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण द्वारा है भारत प्रगति कर सकता है।

डॉ पूनम सिंह ने कहा जनसंख्या को भार नहीं देश की शक्ति बनाना चाहिए।

डॉ सपना बंसल ने कहा पुत्रियों को यदि अग्नि दाह संस्कार की सामाजिक मान्यता का अधिकार दिया जाए तो लिंगभेद की भावना दूर होगी ।

सभी वक्ताओं ने विषय को विस्तार पूर्वक गंभीरता से रखा , और बताया बेरोजगारी,अशिक्षा और बीमारी आदि समस्याओं ने निपटने व भारत के सर्वांगीण विकास में जनसंख्या वृद्धि एक बहुत बड़ी रुकावट है। सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने नारों (स्लोगन) द्वारा इस विषय पर अपनी आवाज़ उठाई, जिसका विडियो कार्यक्रम में दिखाया गया।

इसमें मुख्य रूप से
अतुल गर्ग स्वास्थ्य राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

माननीय कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, कौशल मिशन एवम् व्यावसायिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार

एसपी सिंह बघेल सांसद, रविकांत गर्ग अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार, अशोक गोयल उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार, सुदर्शन न्यूज के एडिटर और चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश चव्हाण, कर्नल टी.पी त्यागी, शीबा खालिद, मुंबई, मेजर सुशील गोयल, डॉ. पूनम सिंह एवम् अन्य वक्तागण भी शामिल हुए

गरिमामय उपस्थिति :- डॉ दिनेश अरोरा, देवेन्द्र हितकारी, अतुल जैन, अशोक, दिनेश अग्रवाल, सुभाष गर्ग, अग्रवाल सांवरिया, रजनीश बंसल, नानक चंद , सुनील वार्ष्णेय, हेमंत सिंगल, बृजेश चंचल, रमा गुप्ता, पूनम गोयल, दीपशिखा ,शालू अग्रवाल, वैभव गर्ग, अवधेश सिंह, श्रीमती शक्ति सिंह की गरिमामई उपस्थिति रही।
Previous Post Next Post