रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के प्रभारी मुरादनगर मनोज कुमार शर्मा ‘होदिया’ के नेतृत्व में एसोसिएशन के द्वारा चलायी जा रही मुहिम को अपना समर्थन देते हुए कहा कि एसोसिएशन द्वारा नो स्कूल नो फीस के अन्तर्गत चलायी जा रही मुहिम में जिसमें बच्चों की करोना महामारी के दौरान आन लाइन पढ़ाई, फीस न जमा होने के कारण आन लाइन कक्षा में शामिल न होने देना दुर्भाग्य पूर्ण है। 

सुभास पार्टी के संस्थापक सतेन्द्र यादव ने कहा आज कोरोना काल जैसी विश्वव्यापी महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर दिया है जिससे करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार हो चुके है जो आज बच्चों की स्कूल फीस जमा न करने की स्थिति में नहीं है। सुभास पार्टी जिसमें एसोसिएशन स्कूल के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु जिला शुल्क नियामक समिति मीटिंग की मांग का समर्थन के साथ-साथ सुभाष पार्टी एसोसिएशन द्वारा चलायी जा रही नो स्कूल नो फीस मुहिम में एसोसिएशन के साथ है व सुभास पार्टी शासन से मांग करती है कि जब तक सामान्य स्थिति न हो और स्कूल न खुले तब तक की स्कूल फीस माफ की जाये।
 
समर्थन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से संस्थापक सतेन्द्र यादव, मुरादनगर प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ‘होदिया’, प्रदेश सचिव दीपक शर्मा, सन्दीप प्रजापति, जगदीश गोयल, सन्नी कुमार आदि साथ रहे।
Previous Post Next Post