रिपोर्ट :- अजय रावत


ग़ाज़ियाबाद :-
        जिला आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेश में चल रही अराजकता को लेकर प्रेस वार्ता की। आप जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि गोरखपुर से भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का ये बयान जनता के आरोपों की पुष्टि करता है सुनिये सत्ता पक्ष का एक विधायक कितना बेबस है कि एक बनिया परिवार की बेटी की मदद नही कर पा रहा है और खुलेआम कह रहा है कि “उत्तर प्रदेश में ठाकुरों का राज चल रहा है” अपराधी, अपराधी होता है उसकी कोई जाति नही होती लेकिन योगी राज में अपराधी की जाति देख कर कार्यवाही की जा रही है आम आदमी पार्टी ने STF को “स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स” कहा था जिस पर योगी बौखला गये थे लेकिन अब तो उनके इलाक़े से BJP विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल स्वयं यूपी की पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं कि वो “ठाकुरों के ख़िलाफ़ कार्यवाही नही करती”। 

आप प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग कह रहे है कि UP में ब्राह्मण बनिया दलित पिछड़ा सहित तमाम जातियों के साथ अन्याय हो रहा है उनके साथ हत्या लूट डकैती अपरहण बलात्कार की घटनायें हो रहीं हैं और उन्हें न्याय नही मिल रहा है अब वो सच भाजपा विधायक के मुँह से सामने आया है । 

आप प्रवक्ता अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि भाजपा के विधायकों और कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है उनकी पीड़ा  सुनने वाला कोई नही है आज एक बार फिर साबित हो गया योगी सरकार जातिवादी सरकार है योगी जी ठाकुरों के नेता हैं उनके लिये काम करें लेकिन 94% जनता के साथ अन्याय न करें उसकी उपेक्षा न करें। इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश सचिव मीनाक्षी श्रीवास्तव, डॉ राजीव त्यागी, प्रदेश सचिव नवाब सोंनी,नत्थू प्रधान ,प्रियंका गगन,दीप्ति वर्मा,याशिका सिंह,वीना श्रीवास्तव,जतिन शर्मा,दिलशाद खान,मोहित चौधरी,पंकज झा,आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post