रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस लाइन, सीसीटीएनएस, कंट्रोल रूम का विस्तृत निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

जिसमें पुलिस लाइन में स्टोर का रखरखाव समय से व नियमानुसार मांग पत्र व उनका वितरण, निष्प्रयोज्य सामग्री का निस्तारण अभिलेखों का रखरखाव ऑडिट आदि,क्वार्टर गार्ड में सुरक्षा एवं शस्त्रों का रखरखाव शस्त्रों की साफ सफाई, परेड ग्राउंड का रखरखाव, परेड का टर्न आउट, आर्म्स ड्रिल, बलवा ड्रिल, क्यूआरटी का व्यवस्थापन, शौचालय स्नान ग्रह खेलकूद मैदान, अस्पताल की स्थिति चिकित्सा व्यवस्था, पुलिस कर्मियों के बैरक, भोजनालय में खाने की गुणवत्ता, आदि में साफ सफाई, आवासीय परिसर का रखरखाव, पुलिस कर्मियों के लिए वेलफेयर के लिए चलाई जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन, मनोरंजन ग्रह का रखरखाव तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में किए जा रहे उपायों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

सीसीटीएनएस एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया जिसमें सीसीटीएनएस पर अभियोग एवं अपराधियों के डाटा को अपडेट करने, तथा कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों/ सूचनाओं का त्वरित गति से आदान-प्रदान करते हुए संबंधित के साथ प्रभावी संप्रेषण स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।

वही परिवहन शाखा में वाहनों के निर्धारित मानकों के अनुरूप आवंटन, वाहनों का रखरखाव त्रिपाल सीटों आदि की स्थिति, साफ सफाई, सर्विसिंग, मेंटेनेंस, आवश्यक सामग्री की आपूर्ति, चालकों का वार्षिक चिकित्सीय परीक्षण/अनुरक्षण की जानकारी, स्पेयर पार्ट्स की स्थिति, इधन व्यय में मितव्ययता, व्यवस्था आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एएसपी/ क्षेत्राधिकारी लाइन, वाचक, प्रतिसार निरीक्षक व संबंधित शाखा प्रभारी व अन्य मौजूद रहे।
Previous Post Next Post