रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-
जनपद में हो रही भारी बारिश को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न स्थानों पर जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। जिला अधिकारी के साथ में नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद हैं।
जहां जहां पर जलभराव की स्थिति उन्हें दृष्टिगत हो रही है जल निकासी के संबंध में जिला अधिकारी के द्वारा मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी का भ्रमण अभी जारी है उनके द्वारा जलभराव को लेकर अन्य स्थानों पर भी भ्रमण किया जा रहा है।