रिपोर्ट :- नासिर खान
लखनऊ :-
यूपी में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर तांडव मचाया है। बदमाशों ने राजधानी लखनऊ में रेलवे अफसर के घर में घुसकर उनकी पत्नी-बेटे की निर्मम हत्या कर दी है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले का चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि इस वारदात को अंजाम किसी गैर ने नहीं बल्कि अफसर की नाबालिग बेटी कुहू ने ही दिया है। जो डिप्रेशन का शिकार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के विवेकानंद मार्ग पर स्थित सरकारी रेलवे आवास है। यहां के बंगला नम्बर एक में रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेयी रहते है। शनिवार दोपहर के बदमाश उनके आवास पर पहुंच गए और घर में घुसकर मालती और बेटे शारददत्त की हत्या कर दी गई। दोपहर 3:30 बजे करीब नौकरों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी जिसके बाद गौतम पल्ली पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे के बड़े अधिकारी के घर में दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही डीजीपी और पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।