रिपोर्ट :- सिटी न्यूज़ हिंदी


गाजियाबाद :-
       "कोरोनासंकटकाल के 3 माह के लिए बिजली का बिल व बैंक का ब्याज व तीन माह की ईएमआई माफ कर छोटे कारोबारियों को राहत देने की मांग की"

शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग की अध्यक्षता में 40 जिलों के व्यापारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई 

प्रदेश के लगभग 40 जिलो के व्यापारियों ने इस बैठक में ऑनलाइन भाग लेते हुए प्रदेश सरकार से मांग की कि  कोरोनाकाल में व्यापारियों को संकट की घड़ी से उबारने के लिए प्रदेश सरकार कोराहत पैकेज जारी करना चाहिए उपस्थित सभी व्यापारियों ने एक आवाज में मांग की छोटे और मध्यम कारोबारियों के लिए 3 माह की बिजली का बिल बैंकों का ब्याज  ईएमआई माफ कर उन्हें राहत दी जानी चाहिए

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि प्रदेश के व्यापारियों ने पूरे कोरोना संकटकाल में आम जनों को भोजन व राहत सामग्री मुहैया  कराई और सभी व्यापारियों ने आवश्यक वस्तुओंकी सप्लाई चैन को बनाए रखा और कहीं भी आम जनों को आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं आने दी और साथ ही हजारों रसोई चलाकर जरूरतमंदों को भोजन कराया तथा राहत सामग्री देकर उनका सहयोग किया 

लॉकडाउन खुलने के बाद व्यापारियों के सामने कई समस्याएं  खड़ी हो गई जैसे कर्मचारियों का वेतन बिजली का बिल बैंकों की ईएमआई तथा बैंकों का 3 माह का ब्याज ऐसे में व्यापारी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है और प्रदेश सरकार ने व्यापारी को किसी भी प्रकार की राहत की घोषणा नहीं की है व्यापारी के सामने बिजली का बिल ;जीएसटी ;इनकम टैक्स ;आदि सभी की देनदारी का दबाव बना गया है ऐसे में वे चिंतित है सरकार से इस मंच के माध्यम से प्रदेश भर के व्यापारी जोर-शोर से मांग करते हैं कि प्रदेश के व्यापारियों  के लिए राहत पैकेज जारी किया जाए ताकि उन्हें कम से कमतीन महा का बिजली का बिल; 3 माह का बैंकों का ब्याज ;व तीन माह की ईएमआई कीछूट मिलनी चाहिए साथ ही स्कूल में बच्चों की 3 माह कीफीस की जिम्मेदारी भी  सरकार ले उपस्थित सभी व्यापारियों ने मांग की कि कोरोना काल में व्यापारियों ने डॉक्टर्स ;नर्सेज; व सफाई कर्मचारी भी तरह कोरोना योद्धा की तरह काम किया इसलिए संगठन की ओर से उन व्यापारियों को भी कोरोना योद्धा के प्रशस्ति पत्र दिए जाने चाहिए जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया 

प्रदेश महामंत्री तिलक राज ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सभी का धन्यवाद किया और कहा कि भविष्य में शीघ्र ही अगली बैठक कर ज्वलंत मुद्दों पर निर्णय लिए जाएंगे आज की बैठक में मुख्य मुजफ्फरनगर से अमित गर्ग वह अनिल कंसल ;सहारनपुर से जयवीर राणा व आदित्य राठी ;गाजियाबाद से जिला महामंत्रीअशोक शर्मा व महानगर उदित मोहन गर्ग व  जिला अध्यक्ष अशोक जिंदल ;मुरादाबाद से विकास जैन; अमरोहा से राधेश्याम गुप्ता व कुंवरविनीत अग्रवाल; संभल से अवधेश वासने  श्याम बालम;रामपुर से पीयूष जिंदल ;बदायूं से प्रदीप भारद्वाज ;पीलीभीत से अश्वनी अग्रवाल ;कानपुर से श्याम कटिहार ;लखीमपुर खीरी से दिनेश अग्रवाल ;सीतापुर से सुनील अग्रवाल ;बागपत से नवीन जैन ;खुर्जा से गोपाल जैन ;आगरा से दर्शन सिंह सिकरवार ;शाहजहांपुर से विमल गुप्ता ;शामली से सूर्यवीर सिंह व सुभाष चंद धीमान के साथ-साथ मथुरा पीलीभीत से अश्वनी अग्रवाल मथुरा से श्याम बिहारी अग्रवाल आदि लगभग 40 जिलों के व्यापारियों ने बैठक में भाग दिया धन्यवाद घनश्याम दास कर प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल
Previous Post Next Post